फोटो नंबर-18- सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी किसान. प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. ढिबरा थाना क्षेत्र के पाती गांव में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में एक पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान उक्त गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी वीरेंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार वालों के साथ औरंगाबाद शहर में रहता है. गांव में उसकी आठ से 10 बीघा निजी जमीन है. हालांकि इस जमीन को कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश में है. जमीन के कुछ हिस्से का मामला कोर्ट में भी लंबित है. पिछले एक वर्षों से इसका विवाद चल रहा है. जख्मी ने बताया कि ढिबरा थाना प्रभारी के कहने पर ट्रैक्टर लेकर पाती गांव में खेत जोतने गया था. जैसे ही चालक खेत जोतने लगा, तभी गांव के ही कुछ लोग पहुंचे और अचानक लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया. उक्त लोगों ने पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी दी. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी वीरेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पाती गांव में खेत जोतने के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर विवाद नहीं है, उस जमीन को जोतने की बात कही गयी थी, लेकिन वीरेंद्र कुमार सिंह विवादित जमीन को भी जोत रहा था. उक्त जमीन पर धारा 144 लगायी गयी है. इनलोगों का विवाद पिछले कई वर्षों से चल रहा है. दोनों पक्षों से आवेदन भी प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल के बाद आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

