रफीगंज.
शहर के मुरली चौक के समीप भीमसेन पथ में शुक्रवार की शाम फायरिंग से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. मुहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया. इस मामले में मनोहर मिश्र नामक व्यक्ति ने रफीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. बताया है कि वह अपने रिश्तेदार बलिराम मिश्र के घर गया था. शुक्रवार की शाम दरवाजा खटखटाया. इसी क्रम में हैलमेट पहने और गमछा से चेहरा ढके एक व्यक्ति आया और बोला कि सुरेश मिश्र और बलिराम मिश्र कहां है. उसने बताया कि वह विंध्याचल गये है. इतने में दो हवाई फायरिंग की. जब उसके ओर बढना चाहे तो उसके तरफ पिस्टल तान दिया. अंतत: डर से दरवाजा बंद कर दिया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया की रात में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही मुहल्ला पहुंचकर जानकारी ली गयी. मुहल्ले के लोगों ने दो खोखा भी दिया है. फिलहाल कारणों का पता नहीं चला सका है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

