विरोध करने पर आरोपित ने की मारपीट व दी धमकी औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्यालय जाने के दौरान दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ व मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे आरोपित भी उक्त गांव का ही रहने वाला है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह दोनों बहने अपने घर से बगल के गांव में स्कूल जाने के लिए निकली थी. गांव से बाहर मोड़ पर एक व्यक्ति ने बड़ी बहन को किसी चीज का प्रलोभन देकर अपने घर लेकर गया. इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और दुष्कर्म का प्रयास किया. बड़ी बहन के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर उसकी छोटी बहन घर में गयी और दुष्कर्म का विरोध किया. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की. दोनों जख्मी हो गये. रास्ते गुजर रहे जब कुछ बच्चों ने दोनों को मूर्छित देखा, तो शोरगुल मचाकर घटना की जानकारी परिजनों दी. परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 व नवीनगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 व नवीनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उस व्यक्ति में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने ही दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. नवीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की सूचना मिली है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वैसे परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है