10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ाना उद्देश्य : शंभूशरण

शहर के इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आयोजन, खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया

औरंगाबाद शहर. शहर के इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेलों का महाकुंभ सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शंभूशरण पटेल व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. खेल महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. राज्यसभा सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सुदृढ़ ग्रामीण इलाके व छोटे शहरों में युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना और आगे लाना है. इसके माध्यम से खिलाड़ियों के अंदर उर्जा का संचार होगा और अवसर प्राप्त होगा. किसी गांव में ऐसी छिपी प्रतिभा सामने आ सकती है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. वह इस आयोजन में हिस्सा लेंगे और उनकी प्रतिभा निखरेगी और उनकी पहचान होगी. वह जिला, प्रदेश या देश के लिए खेलकर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे. इसी के तहत देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस खेल महोत्सव में बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, बॉलीबॉल, मलखम एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया है. जब वे किसी खिलाड़ी को अभिवावक के रूप में पुरस्कृत करते हैं, तो उन्हें काफी खुशी होती है. खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी अपने परिवार के साथ-साथ देश-प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकते हैं. इस आयोजन के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है. खिलाड़ियों से दुनिया में देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया. इस महोत्सव में सभी खेल प्रेमियों का आकर्षण का मुख्य केंद्र मलखम खेल रहा. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया. इस खेल प्रतियोगिता में कोच विनोद सिंह, जावेद सिद्दकी, अवधेश कुमार बिंद, नागेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार, उदय तिवारी, ऋचा कुमारी, विवेक कुमार, सौरभ सिन्हा, चंदन कुमार, अमरनाथ सिंह, विमल मिश्रा का योगदान बेहद सराहनीय रहा. कार्यक्रम का संचालन संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता रविंद्र शर्मा, मनीष पाठक, सूर्यपत सिंह, अरविंद कुमार, पुरूषोत्तम सिंह, अशोक सिंह, विकास सिंह, अनिल सिंह, विनय शर्मा, प्रफुल्ल सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, धीरज पांडेय, विनय सिंह, अनिता सिंह, पूजा सिंह, उषा सिंह, जुलेखा खातून, संध्या कुमारी, हुमायूं अंसारी, सारिका शेखर, मितेंद्र सिंह, शुभम सिंह, मनोज सिंह, रामकृपाल सिंह, प्रदीप सिंह, उदय तिवारी, अरुण सिंह, प्रितेश सौरभ, रामेश्वर बैठा, संजय गुप्ता, राकेश देवता, विनय शर्मा, प्रभात कुमार, गोलू कुमार, लवकुश कुमार, दीपक कुमार, इंदु देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel