कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के सूही गांव की ओर जाने वाली रास्ते में एक पशु चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार को शाम में हुई है. मारपीट में अंबा थाना क्षेत्र के हड़िया गांव निवासी पशु चिकित्सक अजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने चिकित्सक को उपचार के लिए कुटुंबा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद वहां के चिकित्सको ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. मामले में चिकित्सक के भाई विजय कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि मेरा भाई के मोबाइल पर गाय के सिमेन देने के लिए सूही से एक कॉल आया. इसके बाद वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर वहां जाने के लिए निकल गया. बीच रास्ते में खपिया गांव के समीप पहले से घात लगाये बैठे आरोपितों ने घटना का अंजाम दिया. उन्होंने पुलिस से बताया है कि घटना को अंजाम देने वाले में मेरे अपने पड़ोस के राजकुमार सिंह, शिवपूजन सिंह के साथ-साथ नवीनगर थानाक्षेत्र के धनाव गांव निवासी पृथ्वी कुमार, संदीप कुमार, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के तिताई बिगहा गांव निवासी बंटी कुमार तथा अंबा थानाक्षेत्र के चंदौत ढोंगरा गांव निवासी मथुरा सिंह, अमित कुमार व अभिषेक कुमार शामिल है. आरोपित मारपीट के दौरान चिकित्सक के पॉकेट से मोबाइल फोन नकद रुपये तथा उसका कंटेनर ले भागे. इस सबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में घटना की तहकीकात की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर घटना सही पाया गया तो दोषी बख्से नहीं जायेंगे. एफआइआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है