38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

औरंगाबाद में सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी में थे नक्सली, छापेमारी में कई विस्फोटक सामग्री बरामद

नक्सलियों के मांद में पहुंचे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की योजनाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. स्थिति यह हुई कि हमला की योजना बनाने वाले नक्सलियों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ गया. जंगलों में इस छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने बमों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है.

गया-औरंगाबाद सीमा पर जिले के नक्सल ग्रस्त प्रखंड मदनपुर के लडुईया पहाड़, करिबाडोभा व आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों ने अपनी मुस्तैदी से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों के मांद में पहुंचे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की योजनाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. स्थिति यह हुई कि हमला की योजना बनाने वाले नक्सलियों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ गया. जंगलों में इस छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने बमों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है.

एएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी

औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कार्रवाई से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमें लडुईया पहाड़, करिबाडोभा व आसपास के इलाकों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस के बाद एएसपी अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी और उसे कार्रवाई के लिए भेज दिया गया. इस टीम में कोबरा 205 के जवानों को भी शामिल किया गया था.

तीन दिन पहले भी बरामद हुआ था विस्फोटक

छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस को देखते ही नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की गयी है. तीन दिन पहले भी औरंगाबाद पुलिस ने उक्त इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था.

क्या-क्या हुआ बरामद

सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के ठिकाने पर की गयी छापेमारी में 63 पीस एक किलो का केन आइइडी, तीन पीस तीन किलो का केन आइइडी, छह पीस सिलिंडर बम, 75 पीस नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 12 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, छह पीस प्रेशर स्विच, 10 मीटर कपड़ा, 15 पीस बैटरी, 50 मीटर इलेक्ट्रिक वायर आदि सामान शामिल है. सुरक्षा बलों द्वारा जिले के जंगलों में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें