औरंगाबाद/ओबरा. एसपी के निर्देशन में जिला को अपराध एवं नक्सल मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार एसटीएफ के साथ सामंजस्य स्थापित कर कई अभियान चलाये जा रहे है. इसी अभियान के तहत औरंगाबाद जिला अंतर्गत विभिन्न नक्सली कांडों में संलिप्त तथा 12 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली ललन यादव को खुदवां थाने की पुलिस द्वारा एसटीएफ के सहयोग से गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी जुझारपुर गांव से की गयी है. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि नक्सली ललन यादव की गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त विशेष टीम का गठन कर तकनीकी एवं ह्रयूमन इन्टेलीजेंस से प्राप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में आसूचना प्राप्त हुई कि उसे गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर में घूमते देखा गया है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए औरंगाबाद पुलिस व एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से जुझारपुर में घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर नक्सली ललन यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने अपना अपराध स्वीकार किया और उक्त गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि उसके खिलाफ गोह थाना कांड संख्या 61/12, 140/13,73/16,105/18 दर्ज है. अभी तक चार कांडों का आपराधिक इतिहास पता चल गया है और भी खोज की जा रही है. एसपी के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा किये गये संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये रखने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है. छापेमारी टीम में खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार, सब इंस्पेक्टर सुरज कुमार, पीएसआइ अभिषेक कुमार प्रिंस, अंजली सिन्हा के साथ पुलिस बल एवं एसटीएफ की टीम शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

