9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

प्रेम प्रसंग में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी को घर बुला दिया घटना को अंजाम

प्रेम प्रसंग में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी को घर बुला दिया घटना को अंजाम

प्रतिनिधि, मदनपुर.

मदनपुर थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा गांव में 43 वर्षीय व्यक्ति की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच में मामला प्रेम प्रसंग का आया है. चर्चा है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है. मृत युवक की पहचान आजाद बिगहा गांव निवासी स्वर्गीय प्रभु भुइंया के पुत्र सुनेश्वर भुइंया के रूप मे हुई है. सुनेश्वर की पत्नी रीता देवी का पास के ही मुंशी बिगहा गांव निवासी अरविंद भुइयां के साथ दो-तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कई बार पति ने इसका विरोध किया गया. पहले भी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी. गुरुवार की देर रात पत्नी ने कॉल कर प्रेमी को घर बुलाया. साथ मे प्रेमी का रिश्तेदार भी था. सभी लोग खाना खाकर सो गये तो रीता देवी, प्रेमी अरविंद भुइंया व रिश्तेदार ने सुनेश्वर भुइंया को घर से करीब सौ मीटर दूर ले जाकर एक आम के पेड़ के समीप मारपीट किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की घटना को छिपाने के लिए तीनों ने सुनेश्वर भुइंया को उसी के घर में ले जाकर लकड़ी के कंडी में साड़ी के सहारे टांग दिया. ताकि, ऐसा प्रतीत हो कि उसने आत्महत्या की है. शुक्रवार की सुबह पत्नी खुद रोने व चीखने-चिल्लाने लगी तो आस पास के लोग इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना नीमा आजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह व पैक्स अध्यक्ष राणा सिंह को दी. मौके पर पहुंचे पैक्स अध्यक्ष ने इसकी सूचना मदनपुर थाने को दी, जिसके बाद सदर एसडीपीओ -2 चंदन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष गुफरान अली, पीएसआइ रोहित कुमार, ऐश्वर्या प्रिया दल-बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

आरोपित पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में

सदर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक की पत्नी रीता देवी का मुंशी बिगहा निवासी अरविंद भुइंया के साथ दो-तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग का चल रहा था. इसी को लेकर सुनेश्वर भुइंया की गला दबाकर हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. एफएसएल की टीम को बुलाकर विशेष जांच पड़ताल की जायेगी. आरोपित पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

मार्च में हुई थी बड़ी बेटी की शादी

इधर, जानकारी मिली कि मृतक के चार बच्चे हैँ. जिसमे दो लड़का और दो लड़कियां हैँ. बड़ी बेटी की शादी इसी वर्ष मार्च में हुई थी. मौके पर पहुंचे पैक्स अध्यक्ष राणा सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मृतक के भाई कमलेश भुइंया ने बताया कि, सुनेश्वर तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अरविंद भुइंया अक्सर घर आता था और इसके साथ मारपीट करता था. यही नहीं जान मारने की धमकी देता था. इसमे उसके भाई की पत्नी साथ देती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel