11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29 मई को मातृ-पितृ वंदन महोत्सव

औरंगाबाद न्यूज : माता-पिता की सेवा करने वाले होंगे सम्मानित

औरंगाबाद न्यूज : माता-पिता की सेवा करने वाले होंगे सम्मानित

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.

जनेश्वर विकास केंद्र और जन विकास परिषद के जिला महोत्सव परिवार की ओर से अधिवक्ता संघ भवन में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जनेश्वर विकास केंद्र के उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने की. बैठक का संचालन करते हुए सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि इस बार 29 मई को जनेश्वर विकास केंद्र द्वारा मातृ-पितृ वंदन महोत्सव कार्यक्रम चैनपुर में आयोजित किया जायेगा. इसमें वैसी संतानों को सम्मान करना है, जो अपने माता-पिता की सेवा में भक्ति भाव से लगे हैं. वैसी संतानों को और बहू को महोत्सव के माध्यम से श्रवण कुमार सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. ताकि, संतानों के बीच अपने माता-पिता की सेवा भाव की सभ्यता की जागृति लायी जाये. जिले में सांस्कृतिक संस्थान के अभाव को देखते हुए और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक में सांस्कृतिक संस्था का एक कला कौशल मंच का गठन किया गया. इस कला कौशल मंच का संयोजक समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव को सबकी सहमति से जिला महोत्सव परिवार द्वारा मनोनीत किया गया. खेल प्रकोष्ठ मंच का संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया.

रामजी सिंह, सुरेंद्र मिश्र एवं शिव नारायण सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा पेयजल के विकराल संकट को देखते हुए सोन नदी परियोजनाओं को जल्द शुरू करने के संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

नये महोत्सव होंगे आयोजित

महोत्सव परिवार के पदाधिकारी प्रो दिनेश प्रसाद, हेरंब मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कारवाह अरुण सिंह, आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार जिले में कुछ नये महोत्सव आयोजित किये जायेंगे. बालूगंज में राम छावनी महोत्सव, गोह में मरही धाम महोत्सव, भृगुरारी धाम महोत्सव, ओबरा महोत्सव जैसे महोत्सव की शुरुआत की जायेगी. ताकि, वहां के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को मंच के माध्यम से देश स्तर पर पहचान मिल सके. इस उद्देश्य से इन महोत्सव की शुरुआत की जा रही है. मौके पर उज्ज्वल रंजन, प्रमोद कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजीव रंजन, अरुण कुमार सिंह, हेरंब कुमार मिश्रा, मकसूदन तिवारी, ओमप्रकाश पाठक, दिनेश प्रसाद सिंह, अतुल आनंद, सुनील कुमार, सिद्धेश्वर कुमार कुमार सिंह, आदित्य श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel