मैं समस्याओं का समाधान करने के लिए संकल्पित हूं – विधायक
प्रतिनिधि, अंबा़
कुटुंबा विधायक सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार रविवार को कुटुंबा प्रखंड की महाराजगंज पंचायत के सीता बिगहा गांव पहुंचे. गांव में चौपाल लगाकर उन्होंने माई-बहिन मान योजना के बारे में जानकारी दी. कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपये दिया जायेगा. इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को दिया जायेगा. कहा कि समाज व देश के उत्थान में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान है. महिलाओं को सम्मान देना होगा. कांग्रेस महिलाओं के सम्मान के लिए तैयार है. चौपाल में सीता बिगहा के अलावा आसपास के दर्जनों लोग शामिल हुए. ग्रामीणों ने विधायक को कई समस्याओं से अवगत करते हुए विकास कार्य कराने की मांग की. कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों को सरकारी योजना का भरपूर लाभ नहीं मिल पाता है. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने, नल-जल योजना एवं गाड-वाल निर्माण करने की मांग की. विधायक ने कहा कि आप सब की सभी समस्याओं के समाधान का भरपूर प्रयास किया जायेगा. उन्होंने संबंधित कार्य के लिए विभाग को पत्र लिखने की बात कही. कहा कि आप सभी की समस्याओं का समाधान करने के लिए मैं संकल्पित हूं. आप अपनी समस्याओं से हर समय हमें अवगत कराएं.लोगों को बांट रही सरकार
उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार विकास कार्य कराने के बजाय जाति धर्म कर लोगों को बांट रही है, जो कतई उचित नहीं है. पूरे देश में भ्रष्टाचार फैला है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा जदयू गठबंधन का सफाया तय है. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, अजय राम, विनय सिंह, उपेंद्र सिंह, चिंता देवी, सुनील मेहता, संजय मेहता, अजय मेहता, नेहाल अंसारी, साबिर अंसारी, विजय पांडेय, गयासुद्दीन अंसारी, बिट्टू कुशवाहा ,रविशंकर, अशोक कुमार, अखिलेश सिंह, मिथलेश राम, विनोद चंद्रवंशी, प्रताप चंद्रवंशी, डॉ जितेंद्र मेहता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है