हसपुरा. पचरूखिया-गोह रोड में फिरौती मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहटा गांव निवासी प्रह्लाद राम के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि घटना के दौरान प्रह्लाद गंभीर रूप से जख्मी हुए थे, जिन्हें कुछ लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और घायल प्रह्लाद राम को मगध मेडिकल कॉलेज गया ले गये. हालांकि वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. शुक्रवार की रात रास्ते में ही प्रह्लाद राम की मौत हो गयी. इसके बाद मौत की जानकारी हसपुरा थाना को दी गयी. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शनिवार को औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

