देव मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति ने की बैठक
प्रतिनिधि, देव़
देव मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक रिसोर्ट में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मण गुप्ता एवं संचालन सौरभ मिश्रा ने किया. बैठक में देव के पाताल गंगा में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित देव के पाताला गंगा मेडिकल कॉलेज निर्माण पर चर्चा की गयी. लोगों ने एक स्वर में पाताल गंगा मेडिकल कॉलेज बनने तक संघर्ष करने की बात कही. निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी से मिलकर इस विषय वस्तु को जनता के सामने पारदर्शी तरीके से रखा जायेगा. अगर, देव मेडिकल कॉलेज में कोई व्यवधान है, तो पटना चलकर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के प्रशासक अंजनी कुमार सिंह से मिलकर मेडिकल कॉलेज के लिए आग्रह किया जायेगा, जिससे देव के साथ-साथ पूरे औरंगाबाद जिले की जनता लाभान्वित हो. अगर, इसके बाद भी कुछ व्यवधान आता है, तो मुख्यमंत्री से मिलकर पटना में बात की जायेगी. मौके पर औरंगाबाद के पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, देव नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, मदन कुमार मिश्रा, रवींद्र कुमार यादव, नंदलाल कुमार, संजय कुमार मेहता, विश्वजीत राय, सुधीर कुमार, रत्नाकर सिंह आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है