औरंगाबाद नगर. सोमवार को शहर के दानी बिगहा स्थित सरपंच संघ के जिला कार्यालय में पंच-सरपंच संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह ने की. बैठक में 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में होने वाली बैठक में भाग लेने पर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड स्तरीय व जिला स्तरीय कमेटी को मजबूती प्रदान करने पर भी चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी सरपंच को एकता का परिचय देना होगा, ताकि एकजुटता के साथ अपने अधिकार के लिए लड़ सके. अधिकार के लिए लड़ना आवश्यक है. जिला संरक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अभी भी सरपंचों को सम्मान जनक मानदेय नहीं दिया गया है. सिर्फ लॉलीपॉप देकर ठगा जा रहा है. एमएलसी चुनाव में पंच-सरपंच को भी मतदाता बनाया जाना चाहिए और यह हमारी वर्षों से मांग रही है. जिला पंच-सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि सरपंचों को आर्म्स को लेकर सिर्फ प्रलोभन दिया गया है. हर जगह सरपंच को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. सरकार ने सरपंच को पंगु बनाकर छोड़ दिया है. बैठक में बताया गया कि जिला पंच-सरपंच संघ द्वारा जिला स्तरीय सरपंच संघ महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जल्द ही तिथि की घोषणा की जायेगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, ह्रदय नारायण मेहता, गौतम कुमार सिंह, गोह सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष नसीम खान, मदनपुर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष मालती देवी, देव प्रखंड अध्यक्ष रामजनम यादव, सरपंच नीलम देवी, बिंदु कुमारी, राधिका देवी, मो जावेद सिद्दकी, पिंटू सिंह, मृत्युंजय तिवारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

