औरंगाबाद ग्रामीण. शहर की सब्जी मंडी के समीप गुरुवार की रात इ-रिक्शे की चपेट में आने से एक सब्जी व्यवसायी घायल हो गया. दुर्घटना में घायल सब्जी व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायल सब्जी व्यवसायी की पहचान बराटपुर निवासी मनु कुमार के रूप में हुई है. इलाज कराने आये मनु ने बताया कि वह गुरुवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकला ही था कि एक अनियंत्रित इ-रिक्शे ने उसे टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

