23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलशयात्रा के साथ मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ शुरू, उमड़े श्रद्धालु

देव नगर पंचायत के थाना परिसर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी

देव. देव नगर पंचायत के थाना परिसर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यज्ञ मंडप से निकली शोभायात्रा के आगे-आगे बैंड बाजा, घोड़े के साथ रथ पर सवार देवी-देवताओं की कई प्रकार झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. कलश यात्रा देव रानी तालाब काली मंदिर यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर सूर्य मंदिर होते हुए पवित्र सूर्य कुंड तालाब पहुंचा. पूरे नगर का भ्रमण करते हुए सूर्य कुंड तालाब पहुंचा. कलश यात्रा को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सदस्यों ने जगह -जगह पर कमेटी के लोगों को लगाया था, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो. यज्ञ समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, सचिव पवन पांडेय, कोषाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने बताया कि सोमवार से भगवान मां काली के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ यज्ञाचार्य स्वामी विष्णु चित्र आचार्य की देखरेख में विधि विधान के साथ शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि यज्ञ में सोमवार से ही देवी भागवत कथा का भी प्रवचन किया जायेगा, यज्ञ यजवान धीरज पांडेय, रवि पांडेय, ममता देवी, बबलू कुमार, रविंद्र सिंह ने प्रधान कलश की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया .

कथा वाचिका करेंगी आध्यात्मिक मार्गदर्शन

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी शिवाजली किशोरी अपने प्रवचन से समाज का आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेंगी. यज्ञ समिति के संरक्षक समाजसेवी शक्ति मिश्रा, समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता, समाजसेवी विपिन सिंह, समाजसेवी आलोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू सिंह, नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, बलेश कुमार, मुकुल सिंह, विपिन सिंह, दिलीप राज, समिति के उपाध्यक्ष बिट्टू सिंह, दिपक गुप्ता, मुकेश सिंह, उपसचिव रामप्रवेश सिंह चुन्नू,उप कोषाध्यक्ष बबलू धनराज कुमार, विजय पांडेय, संजय पांडेय, राजदेव सिंह, विकास कुमार, संदीप दुबे, लवकुश कुमार, राहुल चौधरी, पुरुषोत्तम पाठक, दीपक कुमार, रवीश कुमार लड्डू समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.

श्रद्धालुओं के लिए की गयी थी जलपान की व्यवस्था

जलभरी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के रास्ते में कई जगह ग्रामीणों द्वारा शरबत और जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी. रानी तालाब से सूर्यकुंड तालाब पथ पर लाल चौक व चौरसिया नगर मोड़ के समीप समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता,बलेश कुमार गुप्ता व मुकुल सिंह के नेतृत्व में जलपान और महाप्रसाद समाजसेवी शक्ति मिश्रा द्वारा व्यवस्था की गयी थी.वही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में फल ,शरबत की व्यवस्था समाजसेवी सह शिक्षक दिलीप राज द्वारा की गई थी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel