15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भखरूआ मोड़ पर पेयजल सुविधा का अभाव, गर्मी में बढ़ी परेशानी

यहां कोई व्यवस्था नहीं दिख रही, जिससे आम लोगों को भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल मुहैया हो

यहां कोई व्यवस्था नहीं दिख रही, जिससे आम लोगों को भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल मुहैया हो दाउदनगर. भीषण गर्मी एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा नगर पर्षद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था करायी गयी है. अधिकांश वाटर एटीएम को सही हालत में कराते हुए चालू करा दिया गया है. जिसके शीतल जल से भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल रही है. वहीं दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरूआ मोड़ में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है, जिससे आम लोगों को भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके. हालांकि, यह इलाका तरारी पंचायत के अंतर्गत आता है, लेकिन भीषण गर्मी में शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में न तो पंचायत स्तर पर और न ही प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई पहल या कोई व्यवस्था नहीं देखी जा रही है. करीब चार–पांच वर्ष पहले अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर तत्कालीन एसडीओ (वर्तमान में बक्सर एडीएम) कुमारी अनुपम सिंह की पहल पर पटना रोड में शिव मंदिर के पास एक वाटर एटीएम लगाया गया था. बाद के वर्षों में उसके रख–रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया और अब उसका कोई अता-पता भी नहीं है. पिछले दिनों बकरीद को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता पप्पू गुप्ता द्वारा भखरूआ मोड़ पर शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था कराने के लिए प्याऊ की व्यवस्था कराने की आवश्यकता जतायी गयी थी. वर्तमान एसडीओ अमित राजन ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया था. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक भखरूआ मोड़ पर प्याऊ या अन्य व्यवस्था पेयजल के लिए करायी जाती है.

बोतलबंद पानी बना सहारा

भखरूआ मोड़ से होकर एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ और एनएच 120 दाउदनगर-गोह गया पथ गुजरती है. यहां से औरंगाबाद, अरवल, गोह, गया, हसपुरा, पटना समेत अन्य शहरों एवं कम से लेकर लंबी दूरी के शहरों तक आवागमन करने वाले यात्री गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होते है. हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है. इसके अलावे भखरूआ मोड़ पर प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं बैंक स्थित है, जहां लोगों का आवागमन होता है. भीषण गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए होटलों का सहारा लेना पड़ता है या फिर बोतल बंद पानी का सहारा लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में लोगों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि इस इलाके में आम लोगों को सुविधाजनक तरीके से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कम से कम प्याऊ की व्यवस्था होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel