कहीं नल-जल योजना ठप, तो कहीं चापाकल बेकार पड़े होने की शिकायत प्रतिनिधि, रफीगंज. प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख स्नेहा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने किया. पहले की बैठक की संपुष्टि के उपरांत कार्यवाही शुरू हुई. पंचायत समिति सदस्य कार्तिक शर्मा, उपेंद्र यादव, मुखिया सेराज अंसारी, युसूफ अली खान, गुड़िया देवी, बिदाई देवी, विजय सिंह, शंकर दयाल यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वर यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़े नल जल योजना व चापाकल का मुद्दा उठाया. कार्तिक शर्मा ने कहा कि भदुकी कला पंचायत के गाजी कर्मा सहित कई गांव में चापाकल खराब पड़ा है, जिसे बनाने के लिए पीएचईडी विभाग में कई बार मौखिक एवं लिखित सूचना दी गयी. इसके बावजूद आज तक नहीं बनाया गया. विजय सिंह ने कहा कि गोरडीहा पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11, 12 व नौ में दो दर्जन से ज्यादा चापाकल खराब पड़े हैं, जिससे भुईया बिगहा सहित कई गांव में जल संकट उत्पन्न हो गया है. इसपर विभाग का कोई ध्यान नहीं है. सेराज अंसारी ने कहा कि चरकावां महादलित टोला के वार्ड चार एवं पांच में नल जल खराब पड़ा है. जगह-जगह पाइप फटा हुआ है, जिसके कारण ग्रामीण को जलापूर्ति नहीं की जा रही है. नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि दुगुल पंचायत के वार्ड आठ में नल जल योजना खराब पड़ा है. शंकर दयाल यादव ने सदन में कहा कि पीएचईडी विभाग से पोगर गांव में चापाकल बनाने के लिए गया था, उसे और भी खराब पड़े चापाकल को दिखाया गया, लेकिन मिस्त्री ने कहा कि विधायक द्वारा जो भी गांव में चापाकल लगाया गया हम उसे ही ठीक करेंगे. मुखिया संघ अध्यक्ष बिंदेश्वर यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में पेयजल संकट ज्वलंत मुद्दा है. इसकी शिकायत पीएचइडी में हर पंचायत से प्राय: की जा रही है. इसके बावजूद विभाग का इसपर थोड़ा भी ध्यान नहीं है. इसपर पीएचइडी के जेई सुनेश कुमार ने कहा कि जो भी चापाकल की बोरिंग फेल है, उसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं. वहीं, जो भी चापाकल खराब है, उसे बनाया जायेगा. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने प्रत्येक पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी सृजित करने का मुद्दा उठाया. जिसपर बीडीओ द्वारा प्रस्ताव लिखे जाने की बात कही गयी. गहमागहमी के बीच बैठक के दौरान पंचायत समिति एवं मुखिया द्वारा विकास कार्य के लिए कई योजनाएं ली गयी. इस मौके पर उप प्रमुख रंजती देवी, कल्याण पदाधिकारी आनंद प्रकाश, बिजली जेई मरुतनंदन प्रियदर्शी, मुखिया मिठू, प्रमिला देवी, ममता देवी, पंचायत समिति सदस्य ईश्वर चौधरी, हस्सान सिद्दिकी, बसंती देवी, मुकेश सिंह, सत्येंद्र यादव, मीरा देवी, सुनैना देवी, आरती देवी, जैनव फहमी, साधन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है