22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

200 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

AURANGABAD NEWS.शहर के राजन - ममता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को इंटर स्कूल डांस व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दर्जनभर से अधिक स्कूल के 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

आरएमजीआइ में इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

औरंगाबाद नगर.

शहर के राजन – ममता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को इंटर स्कूल डांस व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दर्जनभर से अधिक स्कूल के 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्धाटन राजन ममता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के सचिव ममता सिंह, डायरेक्टर अंकित राज, प्राचार्य डॉ अमित मिश्रा, लोक गायक टिंकू टाइगर, विभाशु मिश्रा, रौशन सिंह, निर्णायक मंडल के राकेश राव, रौशन शर्मा ने सयुंक्त रूप से किया. महाविद्यालय के प्रबंधक अंकित राज ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना था. कार्यक्रम के संयोजक और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमित मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी विगत एक महीने से की जा रही थी. इसमें शहर के एक दर्जन से ज्यादा विद्यालयों के दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. क्विज और डांस में लगभग दस-दस प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिन्हें फाइनल राउंड के लिए 15 अगस्त को पुनः मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन देना होगा. चयनित प्रतिभागियों को इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी. महाविद्यालय सचिव ममता सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में महाविद्यालय के शिक्षक राकेश चौहान, विकास कुमार, राकेश पांडेय, राहुल पांडेय, दीपक सिंह, नवीन सिंह, प्रकाश पांडेय,लव कुमार, निर्भय यादव, सुजीत कुमार, कार्यक्रम संचालक फरजाना व लक्की कुमारी का विशेष योगदान रहा. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तीसरे पुरस्कार के रूप में प्रतीक चिह्न के साथ नकद पुरस्कार देकर स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel