19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेत्र संबंधी कार्यशाला में मोतियाबिंद की दी गयी जानकारी

AURANGABAD NEWS.ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉर्ड संस्था के तत्वावधान में हसपुरा ब्लॉक परिसर स्थित एक संस्थान के सभागार में जनप्रतिनिधियों के कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज कुमार ने किया.

प्रतिनिधि, हसपुरा.

ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉर्ड संस्था के तत्वावधान में हसपुरा ब्लॉक परिसर स्थित एक संस्थान के सभागार में जनप्रतिनिधियों के कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. सीनियर ऑपथालमिक मो रिजवान ने बताया कि मोतियाबिंद आंखों की एक सामान्य बीमारी है, जिसमें आंख का लेंस धीरे-धीरे धुंधला हो जाता है और साफ दिखना कम हो जाता है. इसके कारण चीजे धुंधली, धुंध-सी या फीकी दिखाई देती हैं. तेज रोशनी या रात में देखने में परेशानी होती है. आमतौर पर यह समस्या बढ़ती उम्र, डायबिटीज, चोट, दवाइयों के दुष्प्रभाव या धूप की अधिकता से होती है. शुरुआती अवस्था में चश्मे से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन, इसका स्थायी इलाज केवल सर्जरी है, जिसमें धुंधले लेंस को हटाकर कृत्रिम लेंस लगाया जाता है. आधुनिक तकनीक से यह ऑपरेशन सरल, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से किया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में तौसिफ अनवर, नुर आलम, इंजमाम ने सहयोग प्रदान किया.धन्यवाद ज्ञापन शंभू शरण ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel