23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दुश्मनों को भारत ने दिया करारा जवाब

उन्होंने बताया कि देश में आतंकी हमले के बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दुश्मनों को करारा जवाब देने का काम किया है

औरंगाबाद ग्रामीण. पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा एक मांगलिक कार्यक्रम के शामिल होने के पहले अतिथि गृह पहुंचे और मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि देश में आतंकी हमले के बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दुश्मनों को करारा जवाब देने का काम किया है. पूरे देश में इसकी चर्चा है. वैसे उन्होंने मंत्री विजय शाह द्वारा देश की जांबाज बेटी सोफिया कुरैशी पर दिये गये बयान पर कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह गलत टिप्पणी है. सोफिया कुरैशी भारत की बेटी है. उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मंत्री विजय सिंह द्वारा दिया गया बयान देशहित में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और सरकार बनायेगी. घटक दल के किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी यह एनडीए गठबंधन तय करेगी.

कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित

उपेंद्र कुशवाहा के औरंगाबाद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में पार्टी की कोई बैठक नही है. एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने औरंगाबाद आये हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विकास कुशवाहा, टेंगरा पंचायत के मुखिया अरुण मेहता, कंचनपुर पंचायत के मुखिया बसंत मेहता, रामकुमार वर्मा, गुड्डू कुशवाहा, नीतीश कुमार, बलवंत कुशवाहा, पप्पू पांडेय, नीतीश कुमार, राजदीप कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, सुगंध कुमार, सुभाष कुमार, अमर उजाला, हेमंत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel