सात लाख की संपत्ति गायब, देवकुंड पुलिस की गश्ती पर उठ रहे सवाल
गोह. देवकुंड थाना क्षेत्र के आंधी बिगहा गांव में चोरों ने बड़ी घटना काे अंजाम दिया है. चोरों ने आंधी बिगहा निवासी रामानुज सिंह के बंद घर को निशाना बनाया और मेन गेट का ताला तोड़कर जेवरात, नकदी सहित करीब सात लाख रुपये की संपत्ति उड़ा लिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित रामानुज सिंह पिछले चार माह से अपने पूरे परिवार के साथ गोह में रह रहे थे. बुधवार की रात उनका घर बंद था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. गुरुवार को जब ग्रामीणों ने देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा पड़ा है, तो उन्होंने इसकी सूचना परिवार को दी. जब परिवार गांव पहुंचा, तो घर का नजारा देखकर दंग रह गया. कमरे अस्त-व्यस्त थे, अलमारी और बक्से टूटे पड़े थे व लाखों की संपत्ति गायब थी.सात लाख की संपत्ति ले उड़े चोर
रामानुज सिंह ने बताया कि चोर घर से सोने की तीन चेन, तीन अंगूठी, कान की बाली के तीन सेट, दो मंगलसूत्र, चार जिउतिया, 30 चांदी के सिक्के और करीब 70 हजार रुपये नकद सहित कुल मिलाकर लगभग सात लाख रुपये की संपत्ति ले उड़े. इस संबंध में उनके बयान पर देवकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.देवकुंड पुलिस की निष्क्रियता पर ग्रामीणों का आक्रोश
इस वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है. लोगों का कहना है कि देवकुंड थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस केवल कांड दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है. ग्रामीण सत्यनारायण यादव ने कहा कि देवकुंड पुलिस गश्ती और चौकसी पर ध्यान नहीं दे रही है. चोरों का हौसले बुलंद हैं. अगर पुलिस सक्रिय रहती तो इतनी बड़ी चोरी संभव नहीं थी. वहीं गांव के बुजुर्ग रामविलास सिंह ने कहा कि लगातार हो रही चोरी से हम लोग भयभीत हैं. अब तो अपने ही घर-आंगन को सुरक्षित नहीं मान पा रहे हैं.लगातार हो रही चोरी से दहशत, ठोस कदम की मांग
हाल के दिनों में देवकुंड क्षेत्र में कई घरों और दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का गिरोह लगातार सक्रिय है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित गश्ती, रात्रि चौकसी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये, ताकि चोरी की वारदातों पर लगाम लग सके और जनता का पुलिस पर भरोसा कायम रह सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

