डीएम के साथ खेल प्रेमियों ने किया स्वागत औरंगाबाद शहर. मेंस हॉकी हीरो एशिया कप-2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा का औरंगाबाद आगमन हुआ. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया. ट्रॉफी के आगमन पर समाहरणालय परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल दिखा. कार्यक्रम के दौरान ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल तथा जिले के खिलाड़ियों ने हॉकी स्टिक से बॉल पास कर खेल भावना और टीम वर्क का परिचय दिया. जिले के अनेक खेल प्रेमियों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने भी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर अपनी सहभागिता दर्ज करायी. गौरतलब है कि खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में मेंस हॉकी हीरो एशिया कप-2025 का आयोजन 29 अगस्त से सात सितंबर तक राज्य खेल अकादमी, राजगीर में किया जा रहा है. इस आयोजन में एशिया की प्रमुख टीमें भाग लेंगी. खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सभी 38 जिलों में ट्रॉफी गौरव यात्रा आयोजित की जा रही है. औरंगाबाद जिले में ट्रॉफी आगमन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं एवं खेल संघों के प्रतिनिधियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाकर इस गौरवपूर्ण अवसर को यादगार बनाया. मौके पर अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी आदि उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि हॉकी हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है और यह गर्व की बात है कि बिहार मेंस हॉकी हीरो एशिया कप-2025 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी कर रहा है.उन्होंने कहा कि ट्रॉफी गौरव यात्रा से जिले के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और वे खेल के प्रति अधिक प्रेरित होंगे. औरंगाबाद के खिलाड़ी भी भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

