7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया जी से सदर अस्पताल ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्य कर्मी की दुर्घटना में मौत

जीटी रोड पर दर्जी बिगहा मोड़ के समीप अनियंत्रित पिकअप की चपेट आयी स्कूटी, गया जी के कोंच थाने के अदाई गाजीपुर के रहनेवाले थे धनंजय

औरंगाबाद/मदनपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से स्कूटी सवार 46 वर्षीय ग्रेड-ए नर्सिंग स्टाफ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गयाजी जिले के कोंच थाना क्षेत्र के अदाई गाजीपुर निवासी भारत प्रसाद सिंह के पुत्र धनंजय कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि धनंजय गया शहर स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे. पिछले कई वर्षों से वह सदर अस्पताल औरंगाबाद में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर मरीजों को सेवा दे रहा था. प्रतिदिन वह गया जी से औरंगाबाद ड्यूटी करने आते थे. बुधवार को भी गया जी से स्कूटी आ रहे थे. सदर अस्पताल के माइनर ओटी में उसकी ड्यूटी लगी थी. जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा मोड़ के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी में धक्का मार दिया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गयी और वह घायल हो गया. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भागने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों की पिकअप को पकड़ लिया. हालांकि, मौके का फायदा उठाकर चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने धनंजय को इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर पहुंचाया, वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ मदनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप व दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को लेकर थाना चली गयी. इसके बाद सीएचसी से शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां नगर थाने के दारोगा चंदन कुमार ने पोस्टमार्टम कराया.

अस्पताल कर्मियों में मचा कोहराम

इधर, जैसे ही शव सदर अस्पताल पहुंचा नर्सिंग कर्मियों में कोहराम मच गया. अस्पताल के सभी कर्मियों के आंखों से आंसू छलक पड़े. इधर, घटना की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह, डीपीएम मो अनवर आलम, डीएस डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. पता चला कि मृतक की पत्नी भी स्वास्थ्य विभाग में ही कार्यरत है. उसके दो बेटे हैं. घटना के बाद से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. दोनों बेटों के सिर से पिता का साया उठ गया. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार नर्सिंग स्टाफ की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना के बाद सदर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ चंदन कुमार, धनंजय कुमार, सुजीत पासवान, सुधीर कुमार वर्मा, सोनी कुमारी, रजनी कुमारी, सुलेखा कुमारी, योगेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सिटी स्कैन सेंटर के शशिरंजन कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel