13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निरीक्षण में गायब मिले स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

मदनपुर सीएचसी का प्रखंड प्रमुख ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

मदनपुर सीएचसी का प्रखंड प्रमुख ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश मदनपुर. प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने शुक्रवार को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अस्पताल में मौजूद नहीं थे. पूछे जाने पर पता चला कि ललन प्रसाद रफीगंज अस्पताल में अतिरिक्त प्रभार में है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी छुट्टी पर हैं. इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ड्यूटी के प्रति लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन से शिकायत करने की बात कही. प्रखंड प्रमुख ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर जायजा लिया. उपस्थित कर्मियों को अस्पताल में सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान पिरवा मध्य विद्यालय के भर्ती चार छात्रों से मिलकर हाल-चाल जाना. बता दें कि प्रियांशु, अदिति, अंकिता और सिंपी कुमारी पेट दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ कुमार जैन ने कहा कि एक छात्रा सिंपी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. अन्य छात्राओं को इलाज के बाद एंबुलेंस से घर छोड़ दिया गया है. इस दौरान बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह समिति अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel