मदनपुर. सलैया पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय यादव पर महुलान गांव के ग्रामीणों ने जबरन जमीन व मकान हड़पने का आरोप लगाकर मंगलवार को अंचल कार्यालय का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में दलित व महादलित समाज के लोग सीओ कार्यालय पहुंचे और सीओ अकबर हुसैन से मिलकर लिखित व मौखिक शिकायत की. ग्रामीण रवि कुमार, भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, अजय कुमार, सोनू भुइंया, चलितर गौरी भुइंया, अनुज कुमार दास, गंगा यादव, रामदयाल राम आदि ने बताया कि सलैया पंचायत के पूर्व मुखिया दबंग प्रवृति का व्यक्ति है. वह दलित व महादलित समाज के जमीन व मकान का जबरन मापी कर कब्जा करने की कोशिश करता है. जिस गैर मंजरुआ व मालिक गैर मजरुआ जमीन पर वे लोग रहते है वहां उनके पूर्वज सैकड़ों वर्ष से रह रहे है. उनकी कई पीढ़ियां बित गयी. इसके बावजूद पूर्व मुखिया द्वारा उनके जमीन को दबंगई से हथियाने की कोशिश की जा रही है. जब वे लोग इसका विरोध करते है, तो पूर्व मुखिया द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज किया जाता है और जान मारने की धमकी दी जाती है. इससे वे लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर है. उनकी पुश्तैनी जमीन को भी हड़पने की कोशिश की जा रही है. उनके पास सरकार द्वारा दी गई परचा भी है. लोगों ने बताया कि अपनी उचित मांगों को लेकर सीओ से मुलाकात की तो कोई संतोषजनक जवाब नही मिल पाया. वे लोग अपनी मांग को लेकर वरीय अधिकारी से मिलेंगे और शिकायत करेंगे.
क्या कहते है पूर्व मुखिया
अपने ऊपर लगे आरोप को पूर्व मुखिया धनंजय यादव ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाये गये सभी आरोप गलत है. जो उनका अपना जमीन है उस पर ही कब्जा कर रहे है. उनके पास सभी जमीन का कागजात मौजूद है. सीओ को दिखा चुके है. जांचोपरांत जैसा निर्देश दिया जायेगा वो मानने को तैयार हैं.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी अकबर हुसैन ने बताया कि महुलान गांव से दलित व महादलित समाज के लोगों द्वारा जबरन जमीन हड़पने की शिकायत की गयी है. सलैया पंचायत के पूर्व मुखिया पर आरोप लगाया गया है. दोनों पक्षों से कागजात जमा करने को कहा गया है. जमीन विवाद कागजात से सुलझाये जाते हैं. दोनों पक्षों से संयम बरतने और आपसी सौहार्द कायम रखने को लेकर आग्रह किया गया है. जो विवादित जमीन है उसपर अभी किसी प्रकार की खेती को रोकने का निर्देश दिया गया है. बहुत जल्द कागजात की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

