दाउदनगर. भीषण गर्मी में तापमान बढ़ता जा रहा है. इससे जहां एक तरफ आम लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है वहीं बढ़े तापमान का असर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी देखने को मिल रहा है. इसका नजारा दोपहर में भखरूआ बाजार रोड में योगी नगर के पास देखने को मिला. जहां दोपहर में ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी. इसके कारण काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति मची रही.स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना दमकल को दी गयी. जिसके बाद दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ट्रांसफार्मर से आग की लपटे दिखायी देने लगी. इस ट्रांसफाॅर्मर से योगी नगर, एक होटल के पीछे और मुख्य रोड पर स्थित घरों एवं दुकानों के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है. भखरूआ बाजार रोड अत्यंत ही व्यस्त पथ है. यह सघन आबादी वाला क्षेत्र है. कई बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित है. गनीमत रहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.वहीं भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफाॅर्मर पर अतिरिक्त दबाव की आशंका जतायी जा रही है. कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अधिक तापमान के कारण शॉर्ट-सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगी है. आग को बुझा दिया गया है. संवाद भेजे जाने तक ट्रांसफाॅर्मर से बिजली आपूर्ति बहाल किये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. उन्होंने यह भी बताया कि नया केबल लगाया जा रहा है. साथ ही डबल सर्किट लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है