बारुण. अवैध मादक पदार्थ डोडा को बारुण पुलिस ने काफी मात्रा में बरामद की है. इस मामले में एसआइ सुमन कुमारी के बयान पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया है कि बारुण पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जोगिया के समीप मान पंजाबी ढाबे के समीप बोरे में कुछ संदिग्ध वस्तु फेंका हुआ है. सूचना मिलने पर बारुण अंचलधिकारी मंजेश कुमार के साथ बारुण पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची व बोरे की तलाशी ली, तो उसमें मादक पदार्थ डोडा पाया गया. वैसे इसकी मात्रा दो किलो 50 ग्राम थी. वहीं, मान पंजाबी ढाबा के पास रहे एक ट्रक के चालक से पूछताछ की गयी, तो बताया कि वह उक्त होटल पर खाना खा रहा था, तो उसी समय उक्त होटल के कर्मियों व हिमाचल चंडीगढ़ लाइन होटल के कर्मियों के बीच झगड़ा हो गया. इसमें कुछ घायल हुए, जो सभी इलाज कराने चले गये. उसी समय एक बाइक से एक व्यक्ति बोरा लदे आया और एक लड़के से कुछ बातचीत की और चला गया. उसी दौरान उसकी बाइक से बोरी गिर गयी. इधर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बाइक चालक व मालिक को आरोपित बनाते हुए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है