9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनेंस कंपनी के एजेंट से रुपये छीनने के मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

मामले में उक्त फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता देव थाना के केशौर गांव निवासी संदीप कुमार ने स्थानीय थाने की पुलिस को एक आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया है

कुटुंबा. कुटुंबा बाजार के चेतन इंडिया फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता से रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार के दोपहर में कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिकरिया ढीबर गांव के बीच उत्तर कोयल मुख्य नहर के पुल पर हुई है. मामले में उक्त फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता देव थाना के केशौर गांव निवासी संदीप कुमार ने स्थानीय थाने की पुलिस को एक आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया है. उसने पुलिस से बताया है कि घटना के दिन सुबह वह 8:00 बजे बाइक पर सवार होकर घर से ताकादा के लिए निकला था. इसके बाद इसी थाना क्षेत्र के साड़ा-साड़ी गांव में रुपए वसूली कर उधर से लौट के रहा था. इसी बीच बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसके आगे से घेरकर बैग छीन कर चलते बने. उसने पुलिस से बताया है कि उसके बैग में 40 हजार नकद रुपये रखे हुए थे. वह किसी तरह से वहां से भाग कर थाना आया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है वैसे प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel