कुटुंबा. कुटुंबा बाजार के चेतन इंडिया फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता से रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार के दोपहर में कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिकरिया ढीबर गांव के बीच उत्तर कोयल मुख्य नहर के पुल पर हुई है. मामले में उक्त फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता देव थाना के केशौर गांव निवासी संदीप कुमार ने स्थानीय थाने की पुलिस को एक आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया है. उसने पुलिस से बताया है कि घटना के दिन सुबह वह 8:00 बजे बाइक पर सवार होकर घर से ताकादा के लिए निकला था. इसके बाद इसी थाना क्षेत्र के साड़ा-साड़ी गांव में रुपए वसूली कर उधर से लौट के रहा था. इसी बीच बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसके आगे से घेरकर बैग छीन कर चलते बने. उसने पुलिस से बताया है कि उसके बैग में 40 हजार नकद रुपये रखे हुए थे. वह किसी तरह से वहां से भाग कर थाना आया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है वैसे प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

