बारुण.
बारुण पीएसएस ( पावर सबस्टेशन) से शनिवार की सुबह आठ बजे से सुबह के 11 बजे तक तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप होगी. इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता अजित रंजन ने बताया कि बारुण पीएसएस अंतर्गत 133 केवीए मेन लाइन मेंटेनेंस का काम किया जाना है़ ताकि, आने वाले दिनों में निर्बाध बिजली दी जा सके. इसके कारण बारुण पीएसएस से निकलने वाले विभिन फीडरों का विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि बिजली से जुड़े कार्य को समय से पहले निबटा लें. मेंटेनेंस के कारण बारुण, सोननगर, डीहरा, टेंगरा, जोगिया, बडेम- वन, बडेम-टू, नवीनगर, अंछा, दाउदनगर, हिच्छन बिगहा सहित उक्त फीडर के अंतर्गत व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है