मारपीट में एक महिला सहित तीन घायल
प्रतिनिधि, मदनपुर.
मदनपुर थाना क्षेत्र के ओरडीहा गांव में घर के बंटवारे को लेकर आपस में मारपीट हुई, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में किया गया. घायलों में उक्त गांव निवासी राजू यादव, राजेश यादव व उनकी पत्नी रूपा देवी शामिल हैं. घायलों में एक राजू यादव को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल राजेश यादव ने बताया कि बड़े भाई संजय यादव और पिता रामवृक्ष यादव घर का बंटवारा में जबरन कमरे ज्यादा कब्जाये हुए थे. रहने में परेशानी हो रही थी. घर बंटवारा करते समय पिता रामवृक्ष यादव बड़े भाई संजय यादव का पक्ष लेकर मारपीट करने लगे. इसी बीच गुलशन यादव, विलीन यादव आये और वे लोग भी लाठी-डंडे से सिर पर प्रहार कर दिये. इससे सिर फट गया है. घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गयी है. अपर थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

