देव. देव थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती को गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. युवती की मां के बयान पर देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, युवती स्नैप चैट के माध्यम से एक युवक से बात करती थी. दोनों के बीच प्रेम भी हो गया. युवती देव सूर्य मंदिर में दर्शन करने के बहाने घर से निकली थी. इसके बाद से वह गायब हो गयी. परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया. बेटी के दोस्तों से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि एक वर्ष से वह किसी लड़के से स्नैप चैट से बात करती थी. उसकी एक दोस्त ने उसमें भूमिका निभायी. लड़के का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया.लड़की के दोस्त ने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है. इधर, मां ने देव थाना पुलिस से गुहार लगायी है. मां ने कहा है कि उसकी पुत्री को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर अज्ञात लड़के ने भगा लिया. उन्हें डर है कि उनकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी ना हो जाये. पूरा परिवार भयभीत है. इधर, देव थाना के अपर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

