23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार बच्चों के बाप ने शादीशुदा औरत से मंदिर में रचाई शादी

अजब प्रेम की गजब कहानी..

अजब प्रेम की गजब कहानी.. मदनपुर. यह कहावत सत्य है कि प्रेम अंधा होता है. इसमे पड़ने वाले लोग न तो जाति देखते है और न ही उम्र. कुछ ऐसी ही एक प्रेम कहानी देखने को मिली, जहां पर चार बच्चों के बाप ने एक शादीशुदा महिला से मंदिर में शादी रचा ली. जिसकी चर्चा जोर शोर से हो रही है. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिण अम्बावार गांव का है. अम्बावार निवासी नरेश सिंह भोगता राजस्थान के जयपुर में किसी कंपनी में कई वर्षों से मजदूरी करता था. इसी बीच उसकी मुलाकात पास में ही रहने वाली फूलन देवी से हो गयी. फूलन देवी पहले से ही शादीशुदा थी. उसके तीन बच्चे थे. फूलन देवी अपने पति से अलग रहती थी. नरेश सिंह और फूलन देवी के बीच में प्रेम प्रसंग का मामला शुरु हो गया. मार्च 2018 से दोनों लीव इन रिलेशनशिप में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. 22 मई को नरेश सिंह फूलन देवी को लेकर वापस बिहार अपने गांव अम्बावार आ गया. दूसरी महिला के साथ देखकर पूरा इलाका आश्चर्यचकित हो गया. उसकी पहली पत्नी को ये कदम नागवार लगा और उसने उसे साथ रखने से मना कर दिया. इधर, नरेश सिंह भोगता दूसरी पत्नी को गांव में छोड़कर जयपुर भाग गया. उसके जाने के बाद फूलन देवी को उस घर में रहना मुश्किल हो गया. वह दाने-दाने की मोहताज हो गयी. इधर, नरेश सिंह से कोई संपर्क नहीं होने पर वह हमेशा चिंतित रहती थी. कुछ लोगों की पहल के बाद सोमवार को जुड़ाही गांव में स्थित देवी मंदिर में दोनों ने ईश्वर की शपथ लेकर शादी रचा ली. इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि विनय प्रसाद गुप्ता ने इसमे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel