हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरू गांव के हिरा शहीद टोला निवासी 40 वर्षीय किसान राजेश कुमार की मौत बिजली करेंट की चपेट में आने से हो गयी. घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है. मौत की जानकारी मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी जानकारी हसपुरा पुलिस को मिली तो पीरू पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गयी और शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. पंचायत समिति प्रतिनिधि जयप्रकाश कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में धैर्य रखने का ढांढ़स बंधाया और आपदा विभाग से मुआवजा की मांग की है. उन्होंने बताया कि मृतक खेतीबाड़ी व मजदूरी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार वह घर से खेत की ओर जाने के क्रम में ट्रांसफाॅर्मर के पास बिजली के करेंट की चपेट में आ गये और बुरी तरह झुलस गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है