दोनों फोटो के साथ खबर लगा देंगे.
कार्यकर्ता बैठक सह मिलन समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिलफोटो नंबर-9-मिलन समारोह में ऐसे हुए सम्मान
9ए-जिला उपाध्यक्ष अरुणजय पासवान को मनोनयन पत्र देते जिलाध्यक्ष सोनू सिंहऔरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के एक होटल में लोजपा (रामविलास) के तत्वावधान में कार्यकर्ता बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे औरंगाबाद लोजपा को हर घर तक पहुंचायेंगे और विधानसभा चुनाव में एनडीए को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे. बड़ी बात यह रही कि हर जाति व समाज से दर्जनों युवाओं ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यकर्ताओं ने एहसास दिलाया कि लोजपा के साथ पूरी मजबुती से खड़े है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोजपा (रामविलास) का मिशन बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट गूंजयमान हो रहा है. हर घर तक इस मिशन को कार्यकर्ता पहुंचा रहे है. हर कार्यकर्ता चिराग बनकर काम करें, ताकि बिहार का भविष्य स्वर्णिम हो. बिहार की जनता चिराग पासवान को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. पार्टी का मिशन है कि बिहार की तरक्की के साथ-साथ बिहारियों की तरक्की हो. औरंगाबाद जिले में लोजपा की पहचान एक मजबुत और सशक्त संगठन के रूप में हो रही है. इसके पीछे कार्यकर्ताओं की तत्परता व ईमानदारी पूर्वक की गयी मेहनत है. कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर हाल में पार्टी उनके साथ खड़ी है. वे पार्टी को मजबूती प्रदान करें. मिलन समारोह में लोजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश पासवान सहित अन्य नेताओं ने औरंगाबाद के छह विधानसभा सीट में तीन सीट लोजपा के लिए मांग उठायी. यही नहीं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू को भी विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इससे संबंधित ध्यान आकृष्ट करायेंगे. कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अमित कुमार ने किया.अरुणजय पासवान बने उपाध्यक्ष
कथरूआ गांव निवासी व युवा समाजसेवी अरुणजय पासवान ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. मिलन समारोह में जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने मनोनयन पत्र के साथ उन्हें जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी. अरुणजय ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाना और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना उनका उद्देश्य है. जिलाध्यक्ष द्वारा दी गयी जिम्मेवारी का तत्परता से पालन करेंगे. कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष रंजू वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष विक्रम सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष रॉकी राज, रवि कुमार सिंह, अशोक पासवान, सुरेंद्र सिंह,अभय कुमार,पवन कुमार, विकास कुमार मिश्रा,रौशन कुमार सिंह, कुमार आर्य,रंधीर पासवान, कृष्णा पासवान, राकेश कुमार, महावीर पासवान, रंजीत सिंह, लूटन सिंह, अमित सिंह, भोला सिंह, राजू सिंह, अभिषेक सिंह, सुबोध सिंह, प्रमेंद्र यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

