हिलाओं ने रविवार का व्रत रख सूर्य को दिया अर्घ, की सुख-समृद्धि की कामना
प्रतिनिधि, देवदेव के पौराणिक, धार्मिक व त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में चिलचिलाती धूप के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य का दर्शन-पूजन किया. रविवार का व्रत होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. चिलचिलाती धूप में भी भक्तों का हौसला कम नहीं हुआ और दर्शन के लिए कतार में लगे भक्तों के जयकारों से सूर्यनगरी गूंजायमान रहा. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बना रहा. वहीं महिलाओं की ओर से देव पहुंचकर रविवार का पर्व नियम व निष्ठा के अनुसार किया गया. व्रती महिलाओं की ओर से पर्व को मनाने के लिए पिछले तीन दिनों से तैयारी की जा रही थी. छठ की भांति ही इस पर्व में भी व्रती महिलाओं की ओर से शनिवार को नहाय-खाय किया गया. शनिवार की रात में व्रती महिलाएं भोजन करने के उपरांत रविवार को पूरे दिन उपवास रखीं व नये वस्त्र धारण कर सूर्य कुंड तालाब पर पहुंची. कोनिया में ठेकुआ, नारियल समेत अन्य फलों से भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. पुजारी राजेश पाठक और पुजारी सुभाष पाठक ने बताया कि देव सूर्य मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.
पुलिस बल रहे तैनात, किया सहयोग
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर व विभिन्न सड़कों पर पुलिस बल भी तैनात किये गये थे. प्रशासन के सहयोग से कतारबद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन किया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मंदिर काफी पौराणिक है. वैसे तो हर दिन मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. मंदिर की सुरक्षा को लेकर अलग से होमगार्ड जवानों को लगाया गया है और हर घंटे देव थाना की पुलिस मंदिर का निरीक्षण भी करती है. क्षेत्र में शांति कायम रहे इसके लिए पुलिस सक्रिय है.व्रत से रोग, दोष और कष्ट से मिली है मुक्ति
रविवार के पर्व को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को िकरने से रोग, दोष, कष्ट से मुक्ति तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है. इस दिन सूर्य देव की उपासना करने से मनुष्य के जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपति की प्राप्ति और शत्रुओं का नाश होता है. शास्त्रों मंर कहा गया है कि रविवार का व्रत करने और कथा सुनने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस पर्व को करने वाली महिलाओं के परिवार में मान-सम्मान, धन, यश और साथ ही उत्तम स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है. रविवार के व्रत को करने से सभी पापों का नाश होता है. पुजारी ने बताया कि मान्यता है कि व्रत रखने से संतान से वंचित स्त्रियों को संतान सुख की प्राप्ति होती है.जाम से देव किला तक भी नहीं पहुंच पायीं गाड़ियां
सूर्य मंदिर जाने वाली सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. आलम यह रहा कि देव किला के समीप तक भी गाड़ियां नहीं पहुंच पायी. इससे कई श्रद्धालु हॉस्पिटल मोड़ से पैदल ही मंदिर तक पहुंचे. 12 बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या कम नजर आयी. सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय,कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह,सदस्य लक्ष्मण गुप्ता,योगेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से ही न्यास समिति के कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे. श्रद्धालुओं की सेवा में न्यास समिति लगातार प्रयासरत है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

