हसपुरा.
हसपुरा ब्लॉक कैंपस स्थित बीआरसी कार्यालय सोमवार को ढ़ाई घंटा बिलंब से खुला. बीआरसी कार्यालय का ताला सोमवार को 12:30 बजे तक बंद रहा, जिसके कारण बीआरसी कार्यालय के कर्मचारी सहित वहां प्रतिनियुक्त शिक्षक बीआरसी के बाहर बैठे रहे. सोमवार को सुबह 10 बजे बीआरसी कार्यालय के स्टाफ जब कार्यालय के मुख्य गेट का ताला खोलने का प्रयास किया तो ताला नहीं खुल रहा था, जबकि बीआरसी की वही चाबी उनके पास थी, जिससे प्रतिदिन ताला खोलते थे. ताला नहीं खुलने पर जब गौर किया तो पता चला कि कार्यालय का ताला बदला हुआ है. इसकी जानकारी देने के लिए जब बीइओ को फोन लगाया गया तो फोन रिसीव नहीं किये. ताला कौन और कब बदला इसकी जानकारी बीआरसी में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को नहीं थी. बाद में हसपुरा बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी के हस्तक्षेप के बाद पता चला कि रविवार को जब कार्यालय में छुट्टी थी तो बीइओ और एमटीएस राहुल कुमार ने बीआरसी कार्यालय का ताला बदल दिया है. राहुल ने बताया कि बीइओ के आदेश से ताला बदला गया है क्योंकि पुराने ताले की चाबी खो गयी थी. नये ताले की चाबी प्रखंड कार्यालय के पास चाय दुकानदार के पास छोड़ा हुआ है. कार्यालय की चाबी चाय दुकान पर रखना एक गंभीर मामला है. अगर कार्यालय में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो चाय दुकानदार फंस सकता है. कार्यालय में अहम कागजात होता है. ऐसे में 12 बजे तक बीआरसी बंद रहने की सूचना पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. कुछ शिक्षक अपना सर्विस बुक जमा करने भी आये थे. बीआरसी का ताला बंद रहने के कारण सभी धूप में खड़े बीआरसी खुलने का इंतजार कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख बीआरसी के स्टाफ चाय दुकान से चाबी लाकर लगभग साढ़े 12 बजे ताला खोला. उसके बाद कार्यालय का कार्य शुरू हुआ. इस संबंध में प्रभारी बीइओ अशोक कुमार से पूछे जाने पर बताया कि वे विभागीय ट्रेंनिंग के लिए पटना में है. ताला बदलने की घटना कैसे हुई है एमटीएस से जानकारी ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

