26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के कार्यशाला में बूथ सशक्तीकरण पर दिया जोर

कार्यशाला का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ को और प्रभावी बनाना था

गोह.

भारतीय जनता पार्टी के गोह मंडल कार्यालय में मंगलवार को बूथ सशक्तीकरण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने की. कार्यशाला का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ को और प्रभावी बनाना था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय शामिल हुए. उनके साथ पूर्व जिला मंत्री भोला यादव, मोनू उपाध्याय, मोहर लाल मिश्रा, धीरज सिंह, सचिन चंद्रवंशी, प्रमोद सिंह, विनोद चंद्रवंशी, नागा चंद्रवंशी, सावित्री देवी, सोनी देवी, नंदू पासवान, संतोष सिंह, धनंजय शर्मा, अशोक शर्मा सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और मंडल स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यशाला में वक्ताओं ने विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, मतदाता सूची के पुनरीक्षण, लाभार्थी संपर्क अभियान और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. पंचायत स्तर के प्रभारी एवं मंडल के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव रखे. मंडल अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि बूथ जीताे, चुनाव जीताे का मंत्र ही भाजपा की सफलता की कुंजी है. हमें हर बूथ को इतना सशक्त बनाना है कि किसी भी परिस्थिति में वहां भाजपा का परचम लहराये. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सभी कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के साथ हुआ. इस अवसर पर स्थानीय मीडिया और कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही, जिससे यह कार्यशाला पूरी तरह सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel