22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्योत से ज्योत जले और न्याय सबको मिले का दिया गया संदेश

AURANGABAD NEWS.जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने धनतेरस और दीपावली पर प्राधिकार में एक दीया, विधिक सेवा के नाम मुहिम की शुरुआत दीप जला कर की.

एक दीया विधिक सेवा के नाम मुहिम की शुरुआत फोटो- 21- दीप जलाकर मुहिम की शुरूआत करतीं प्राधिकार की सचिव प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने धनतेरस और दीपावली पर प्राधिकार में एक दीया, विधिक सेवा के नाम मुहिम की शुरुआत दीप जला कर की. सचिव ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार दीपावली पर एक दीया विधिक सेवा के नाम जलाने की मुहिम शुरू की गयी है. इसके आलोक में प्राधिकार से जुड़े सभी पैनल अधिवक्ताओं और पारा विधिक स्वयं सेवकों को इसके प्रति अधिक से जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ज्योत से ज्योत जले और न्याय सबको मिले. इस परिकल्पना के साथ विधिक सेवा प्राधिकार न्याय को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. यह तभी संभव हो पायेगा, जब हर व्यक्ति तक इसके प्रति जागरूकता आएगी. एक दीया विधिक सेवा के नाम जलाकर इस परिकल्पना को साकार करने के प्रयास के लिए संकल्प प्रदर्शित किया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी आर्थिक और सामाजिक कारणों से अपना बचाव न्यायालय में करने से नहीं चुकें. इस मौके पर विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के उप मुख्य प्रतिरक्षा अधिवक्ता अभिनंदन कुमार, रिटेनर अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कर्मी सुनील कुमार सिंह, परशुराम कुमार सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, संजय कुमार, अर्पणा सहाय, नवरतन कुमार, गीता कुमारी, कुंदन कुमार, अंजारुल हक, बिरजा प्रजापति, राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel