12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रचार-प्रसार नहीं होने से 15 वार्डों की आम सभा स्थगिते

नगर क्षेत्र के 27 वार्डों में 15 आशा का करना है चयन

दाउदनगर . नगर पर्षद क्षेत्र में आशा की बहाली के लिए हो रही आम सभाएं व्यापक प्रचार-प्रसार के अभाव में लगातार असफल हो रही हैं. नगर क्षेत्र के 27 वार्डों में 15 आशा का चयन किया जाना है, लेकिन अब तक केवल दो वार्डों में ही आम सभा आयोजित हो सकी है. अधिकांश स्थानों पर या तो जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे या आमजन की उपस्थिति नहीं हो सकी, जिससे सभा स्थगित करनी पड़ी. गुरुवार को वार्ड 11 व 23 की आम सभा अफीम कोठी मैदान में प्रस्तावित थी. पीएचसी प्रभारी डॉ यतींद्र प्रसाद और बीसीएम अमृता कुमारी मौजूद रहे, लेकिन न तो कोई पार्षद पहुंचे और न ही आमजन. परिणामस्वरूप सभा नहीं हो सकी. इसी तरह वार्ड 12 व 14 की सभा मध्य विद्यालय संख्या एक (वार्ड 12) में होनी थी, लेकिन विद्यालय प्रबंधन को इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी थी. हालांकि, वार्ड 12 की पार्षद गुड़िया देवी, प्रतिनिधि सिद्धनाथ प्रसाद, वार्ड 14 के प्रतिनिधि किंग महेंद्र समेत कुछ सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग पहुंचे, पर कोरम पूरा नहीं होने के कारण सभा स्थगित कर दी गयी.

अब तक मात्र दो वार्डों में हुई आम सभा

बीसीएम अमृता कुमारी ने बताया कि अब तक केवल वार्ड सात व आठ में आम सभा सफलतापूर्वक हो सकी है. बाकी वार्डों में आमजन की न्यून उपस्थिति के कारण सभी आम सभाएं स्थगित कर दी गयी हैं.

प्रचार नहीं, तो जनता कैसे पहुंचे

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि आम सभाओं की विफलता का सबसे बड़ा कारण नगर पर्षद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं कराना है. न तो सभा की तिथि और स्थल की जानकारी सही ढंग से दी गयी, न ही चयन प्रक्रिया की गाइडलाइन स्पष्ट की गयी. आशा चयन के लिए तय नियमों के अनुसार जहां दो-तीन वार्डों को मिलाकर एक आशा बहाल की जा रही है, वहां की सम्मिलित जनसंख्या के अनुपात में एक हजार की जनसंख्या पर कम से कम 100 लोगों की उपस्थिति आवश्यक है.

गाइडलाइन भी नहीं बतायी गयी

कई पार्षदों ने बताया कि न तो नगर परिषद और न ही पीएचसी ने उन्हें आशा चयन की स्पष्ट गाइडलाइन दी है, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बिना गाइडलाइन और प्रचार के आम सभाएं सफल नहीं हो सकतीं.

बहाली प्रक्रिया रद्द करने की मांग

भाजपा नगर अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम कुमार पाठक ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आशा बहाली प्रक्रिया को रद्द कर नये सिरे से बहाली कराने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना प्रचार और पारदर्शिता के यह चयन प्रक्रिया नियमों का उल्लंघन है.

आज पार्षदों संग होगी बैठक

पीएचसी प्रभारी डॉ यतींद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सभी वार्ड पार्षदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें चयन की प्रक्रिया, योग्यता और प्रचार के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र में पहले से आशा नहीं होने के कारण प्रचार के साधन सीमित हैं. इसलिए आंगनबाड़ी वर्कर और पार्षदों से सहयोग लेकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel