सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास की ओर अग्रसर है जिला : प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने गांधी मैदान में किया ध्वजारोहण, जिले के विकास कार्यों का किया उल्लेख
औरंगाबाद शहर. शहर के गांधी मैदान में प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजित हुआ. लघु जल संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने ध्वजारोहण किया. इसके पहले प्रभारी मंत्री, डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी अंबरीष राहुल ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इसके प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने जिले में विकास कार्यों की वस्तुस्थिति एवं उपलब्धियों की चर्चा की. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद जिला को 1124 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात मिली है, जिसमें देव प्रखंड में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सूर्य मंदिर परिसर में प्रगति पथ एवं रिंग रोड, मदनपुर में चेक डैम, नवीनगर में कैनाल, औरंगाबाद में ट्रॉमा सेंटर व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सात प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन, रफीगंज बाईपास एवं गयाजी-औरंगाबाद मार्ग का चौड़ीकरण शामिल है. शिक्षा क्षेत्र में 14 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, दो नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास, अटल टिंकरिंग लैब, विज्ञान एवं गणित प्रयोगशालाएं, आईसीटी लैब एवं टैबलेट वितरण जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गणित समर कैंप से 44 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिला है.
2.31 लाख बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो रहा
प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत 2.31 लाख बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो रहा है तथा रसोईया-सह-सहायकों का मानदेय बढ़ाकर 3300 किया गया है. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत जिले के 264353 लाभुकों को अब 1100 प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है. डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 1889 शिविरों के माध्यम से 99903 लाभुकों को उसी दिन योजनाओं का लाभ दिया गया एवं 749 परिवारों को वासभूमि का पर्चा उपलब्ध कराया गया. कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र में र खेत तक पानी कार्यक्रम के तहत 153 आहर, पईन एवं चेक डैम का निर्माण 24720.65 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में 1,812 किसानों को स्वीकृति दी गयी है, जिनमें से 1,344 किसानों ने बोरिंग लगाकर सिंचाई प्रारंभ कर दी है. महिला संवाद कार्यक्रम में 356875 प्रतिभागियों ने भाग लिया. शहरी विकास के अंतर्गत अमृत 2.0 योजना के तहत नया रामजानकी पार्क स्वीकृत हुआ है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 621 घरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं शेष कार्य प्रगति पर है.
360 स्वयं सहायता समूहों को 3.54 करोड़ रुपये का सहयोग
हर घर नल का जल योजना से 3770 घरों में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की गई है. शहरी आजीविका मिशन के तहत 360 स्वयं सहायता समूहों को 3.54 करोड़ रुपये का वित्त पोषण किया गया है. मंत्री ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट खपत पर पूर्ण अनुदान योजना के लाभ, बिजली आपूर्ति की बेहतर स्थिति व किसानों विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता का उल्लेख किया. प्रभारी मंत्री ने वाणिज्य कर विभाग द्वारा संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नॉन कॉरपोरेट व्यवसाईयों को भामाशाह सम्मान पुरस्कार प्रदान किया, जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः अभिषेक ऑटो, श्री गोपाल सेल्स एवं न्यू अजीत इलेक्ट्रॉनिक्स को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले डॉक्टरों में दृष्टि आई केयर हॉस्पिटल एवं कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, मदनपुर के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इसके साथ-साथ परिवहन विभाग अंतर्गत गुड से सेमेटीरन अवार्ड से अरविंद यादव, शाहनवाज, विजय कुमार एवं मो मुस्ताक को भी सम्मानित किया गया.
महादलित टोलों में किया गया ध्वजारोहण
जिले के विभिन्न महादलित टोलों में ध्वजारोहण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राष्ट्रीय पर्व की गरिमा एवं महत्व को पहुंचाना तथा स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित द्वारा करना था. इस क्रम में प्रभारी मंत्री ने शहर के दानी बिगहा वार्ड संख्या-2 स्थित महादलित टोला में वहां के सर्वाधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक द्वारा ध्वजारोहण कराया गया. इसके बाद शहर स्थित महादलित टोला पिपरडीह में जिलाधिकारी की उपस्थिति में वहां के वरिष्ठतम नागरिक द्वारा झंडोतोलन संपन्न हुआ. इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में दानी बिगहा सत्येंद्र नगर, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह की उपस्थिति में महादलित टोला नावाडीह इमली तथा अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में अंबेडकर नगर, शाहपुर वार्ड संख्या-27 में झंडोतोलन किया गयाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




