लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचना पर्ची का वितरण बूथ स्तर के अधिकारियों ने किया. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी योग्य मतदाताओं तक मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इस पर्ची में मतदाता का नाम, फोटो, मतदान केंद्र का नाम और उसका क्रमांक समेत अन्य आवश्यक विवरण अंकित हैं, जिससे मतदाता को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को यह पर्ची प्रदान कर रहे हैं. जिन घरों में मतदाता अनुपस्थित हैं, उनके लिए पर्ची मतदान केंद्र पर भी उपलब्ध रहेगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि पर्ची प्राप्त कर मतदान के दिन पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्र अवश्य जाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. जिले के सभी प्रखंडों में यह कार्य सुचारू रूप से चल रहा है तथा संबंधित पर्यवेक्षकों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने मतदाता सूचना पर्ची वितरण को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

