17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमीलौना पंचायत के मुखिया बने दिनेश

चंदा पंचायत की सरपंच बनीं प्रियंका

चंदा पंचायत की सरपंच बनीं प्रियंका

पंचायत उपचुनाव

प्रतिनिधि, ओबरा.

प्रखंड की अमीलौना पंचायत में मुखिया पद के लिए कराये गये उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को करायी गयी. मतगणना की देखरेख आब्जर्वर व गया जी के आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता चंद्र विलास ने की. मतों की गिनती प्रशासन की मौजूदगी में हुई. अमीलौना पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रहे दिनेश राम को 1712 मत हासिल हुए. उनके प्रतिद्वंदी राम बरत राम को 1128 मत प्राप्त हुए. ऐसे में दिनेश राम को 584 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया. इधर, चंदा पंचायत से सरपंच पद के उम्मीदवार प्रियंका देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांति देवी को 738 मतों से पराजित किया. प्रियंका को 1428 मत और कांति देवी को 690 मत प्राप्त हुए. खुदवां पंचायत में वार्ड नंबर 11 से चंदन कुमार चंद्रवंशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. डिहूरी पंचायत से वार्ड नंबर एक से शकुंतला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई. इसी तरह सोनहुली पंचायत वार्ड दो से पांच के रूप में मालो देवी निर्विरोध चुनी गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मो यूनुस सलीम ने निर्वाचित मुखिया दिनेश राम एवं सरपंच प्रियंका देवी के साथ-साथ निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाणपत्र दिया. बीडीओ ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिस तरह से पंचायत की जनता ने आप सबों को जिम्मेवारी दी है, उसका हर हाल में निर्वहन करें तथा समन्वय स्थापित कर विकास कार्य को गति दें.

इधर, निर्वाचित होने के बाद मुखिया दिनेश राम के समर्थक मुनारीक राम, सत्येंद्र कुमार, परीखा यादव, अंजय कुमार ने गर्मजोशी से स्वागत किया. चंदा पंचायत की सरपंच प्रियंका देवी के समर्थकों ने भी खुशियां जाहिर की. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड परिसर स्थित सभागार में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में मतगणना का कार्य कराया गया था. विजयी जनप्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया है. मौके पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जूही कुमारी, शिक्षक लालजी सिंह, रंजीत कुमार, रामकुमार, मो हुमायूं, इकबाल, राकेश कुमार रंजन आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel