25.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

तुलसी जयंती समारोह की तैयारी शुरू, सतबहिनी मंदिर की लाइटिंग व पेंटिंग कराने का निर्णय

AURANGABAD NEWS.प्रखंड मुख्यालय अंबा स्थित सुप्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर परिसर में तुलसी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसका निर्णय रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में लिया गया.

तीन अगस्त को तुलसी जयंती कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय

प्रतिनिधि, अंबा.

प्रखंड मुख्यालय अंबा स्थित सुप्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर परिसर में तुलसी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसका निर्णय रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में न्यास समिति के सदस्यों के अलावा बुद्धिजीवी व समाजसेवी भी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता दिलीप कुमार सिंह ने की. इस दौरान सबसे पहले मंदिर की लाइटिंग व पेंटिंग कराये जाने को लेकर चर्चा की गयी. न्यास समिति सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने मंदिर की पेंटिंग व लाइटिंग के लिए उपस्थित एजेंसी के लोग दिवाकर व सत्यजीत मंडल से प्रारूप व संभावित बजट की मांग की. संबंधित एजेंसी के लोगों ने एक सप्ताह के अंदर उस उपलब्ध कराने की बात बतायी. इस दौरान दूसरे एजेंसी से भी पेंटिंग एवं लाइटिंग के लिए उनसे प्रारूप व बजट की मांग किए जाने का निर्णय लिया गया है. मंदिर की लाइटिंग व पेंटिंग से संबंधित चर्चा के बाद तुलसी जयंती आयोजित करने पर चर्चा की गयी. इस क्रम में तीन अगस्त को तुलसी जयंती कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामजीत सिंह, शिव कुमार सिंह, ओमवीर, देवराज राम, राकेश कुमार मिश्रा, राजीव रंजन कुमार, सरोज देवी, कंचन कुमार गुप्ता, डब्ल्यू सिंह, सुधीर सिंह, अरविंद पासवान, उमेश सिंह, अजय पांडेय, अशोक कुमार आदि थे.

बच्चों के बीच होगी राम बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता

तुलसी जयंती पर राम बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के बच्चे भाग लेंगे. प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार दिए जाने व शामिल सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देन का निर्णय लिया गया है. दिलीप सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, रामजीत सिंह व अजय पांडेय को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है. साथ ही भजन प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ बाहरी कलाकार भी भाग लेंगे. बैठक में मंदिर में चढ़ावा का पैसा गिनती के लिए अंचलाधिकारी से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub