22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरौरा पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पटना रेफर

जख्मियों में परोरा निवासी रामबरत मेहता के पुत्र व पैक्स अध्यक्ष गणेश कुशवाहा, बड़े भाई कैलाश मेहता व विवेक कुमार शामिल है

औंरंगाबाद ग्रामीण. मदनपुर प्रखंड के पिपरौरा पंचायत के परोरा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. इस घटना में पैक्स अध्यक्ष सहित तीन लोग जख्मी हुए है. जख्मियों में परोरा गांव निवासी रामबरत मेहता के पुत्र व पिपरौरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गणेश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष के बड़े भाई कैलाश मेहता एवं कैलाश मेहता का पुत्र विवेक कुमार शामिल है. घटना शनिवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी पैक्स अध्यक्ष गणेश कुशवाहा ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ पैक्स चुनाव में उनका विवाद हुआ था. पहले भी कई बार उक्त लोगों ने हत्या करने की धमकी दी थी. चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद बढ़ा था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उसे सुलझा दिया गया था. गणेश कुशवाहा ने बताया कि दो दिन पहले जब वे अपने खेत की तरफ जा रहे थे तो गांव के ही नवल मेहता, अक्षय कुमार व अमर कुमार द्वारा रंगदारी मांगी गयी. धमकी मिलने के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में था. थाने में आवेदन देकर की सोच ही रहा था कि उक्त लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि शनिवार की अहले सुबह जब वे खेत टहलने निकले तो उक्त लोग पहले से ही बधार में घात लगाये बैठे थे. उक्त लोगों ने चारों तरफ से घेरकर उनके साथ मारपीट की. धारदार हथियार से हमला किया. चीखने-चिल्लाने की आवाज पर बड़े भाई कैलाश मेहता व भतीजा विवेक कुमार बचाने के लिए दौड़े तो उक्त लोगों ने उनपर भी हमला किया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने पर सभी फरार हो गये. इधर, जानकारी मिली कि परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मारपीट की घटना में पैक्स अध्यक्ष गणेश कुशवाहा का दोनों हाथ टूट गया और सिर फट गया.. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गणेश कुशवाहा की स्थिति गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया. जानकारी मिली कि उन्हें पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया है. इधर, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट मामले की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel