23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों की बढ़ी भीड़, उपाधीक्षक ने किया इलाज

सदर अस्पताल में सोमवार को अचानक मरीजों की बढ़ी भीड़ बढ़ गयी

सदर अस्पताल में सोमवार को अचानक मरीजों की बढ़ी भीड़ बढ़ गयी

औरंगाबाद ग्रामीण. सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी देखते हुए उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार ने इमरजेंसी में खुद मोर्चा संभाला. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी मरीजों का इलाज किया. ज्ञात हो कि सोमवार को मरीजों की अधिक भीड़ होती है. इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का उपचार करने के बाद उपाधीक्षक ने महिला वार्ड में भी जाकर मरीजों का इलाज किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बीमारियों के बारे में भी पूछा और पूर्व में डॉक्टरों द्वारा कैसा इलाज किया जाता है इसकी जानकारी प्राप्त की. वैसे सोमवार को डॉक्टर ड्यूटी पर न रहते है, तो मरीजो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में ड्यूटी पर डॉक्टर का न रहना बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. कई मरीजों ने बताया कि सुबह से कतार में खड़े है, लेकिन 12 बजे तक बीमारी से संबंधित डॉक्टरों द्वारा उपचार नहीं किया गया.

मरीजों की सेवा ही डॉक्टरों का धर्म : उपाधीक्षक

सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में मरीजो का इलाज करते हुए उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मरीजो की सेवा ही डॉक्टरों का पहला धर्म होता है. डॉक्टरों का भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. ऐसी परिस्थिति में डॉक्टरों का फर्ज बनता है कि वे मरीजों से बीमारियों के बारे में जाने और उनका बेहतर उपचार करें. उन्होंने बताया कि सोमवार को अस्पताल में मरीजों की भीड़ काफी ज्यादा होती है. डॉक्टरों की कमी है, लेकिन मरीजों को कोई समस्या न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. कहा कि एक डॉक्टर व्यवहार न्यायालय गये है और एक डॉक्टर किसी निजी कार्य से छुट्टी पर हैं. मरीजों की भीड़ अधिक होने के कारण खुद से इमरजेंसी वार्ड पहुंचा और इलाज किया. जल्द ही समस्या का समाधान होगा.

डॉक्टरों की बहाली से मरीजों व विभाग के लोगों में खुशी

ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी थी. लगातार हंगामे की स्थिति बन रही थी. मरीजो का उपचार न होने के कारण वे निराश लौट रहे थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कई बार जिलाधिकारी व विभाग को चिट्ठी लिखा गया. जिलाधिकारी ने पहल की और सदर अस्पताल में तीन डॉक्टर तो वही हसपुरा व रफीगंज में एक-एक डॉक्टरों की बहाल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel