15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरा गांव में अतिक्रमण हटाने के नोटिस पर माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

प्रदर्शन के दौरान कहा-बुलडोजर राज नहीं चलने देंगे

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पिपरा गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिये जाने को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के सचिव रमेश पासवान के नेतृत्व में अंबा में लोगों ने पैदल मार्च किया. इस क्रम में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा कहा कि किसी भी हालत में गरीबों का घर नहीं उजड़ने देंगे. पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता अंचल कार्यालय पहुंचे. अतिक्रमण वाद संख्या 01/ 2025-26 के तहत जितेंद्र राम के नाम से नोटिस जारी कर भूखंड संख्या 1157, खाता संख्या 42 से 12 जून तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. उक्त भूखंड पर 60 से 70 की संख्या में भूमिहीन परिवार घर बनाकर निवास करते हैं. इनमें कई ऐसा घर भी शामिल है, जिसका निर्माण आवास योजना के तहत कराया गया है. यदि अतिक्रमण हटाया जाता है, तो 60 से 70 घरों में निवास करने वाले तकरीबन 300 से अधिक लोग बेघर हो जायेंगे. वक्ताओं ने कहा कि गरीबों के खिलाफ सरकार बुलडोजर राज स्थापित करना चाहती है, जिसे किसी भी हाल में होने नहीं दिया जायेगा. इस क्रम में एक आवेदन अंचल अधिकारी को दिया. उक्त आवेदन में कहा गया है कि अतिक्रमण के नाम पर ढ़ीबर पिपरा गांव के दलित गरीबों का घर उजाड़ना बंद किया जाये. सभी पर्चाधारियों को पर्चा के अनुसार परिमार्जन कर रसीद कटवाने की गारंटी दी जाये. उक्त जमीन पर बसे सभी गरीबों को पर्चा दिया जाये. तमसी टोला कुम्हार बिगहा के गरीबों के जमीन पर दखल कब्जा दिलायी जाये. इसके अलावे कझपा व निरंजनपुर समेत अन्य गांव के किसानों से जबरन जमीन का अधिग्रहण बंद किया जाये. मौके पर संजय तेजा, मथुरा प्रसाद, वीरेंद्र मेहता, योगेंद्र राम, विजय यादव, गुड्डू चंद्रवंशी समेत अन्य मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार को संदेश देना और चेताना है. शीघ्र यह कार्रवाई बंद नहीं हुई या उनकी मांगे नहीं मानी गयी, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

भूमिहीन परिवार का बगैर आवास के नहीं तोड़ा जा सकता है घर

वक्ताओं ने कहा कि गरीब भूमिहीन लोग आसपास के खाली पड़े जमीन पर लगाकर झुग्गी झोंपड़ी लगाकर गुजर बसर करते हैं. पिपरा के लोग सड़क किनारे खाली पड़े जमीन पर कई वर्षों से मेहनत कर रहने के लिए घर का निर्माण किया है. अब प्रशासन द्वारा उसे तोड़ने की बात की जा रही है, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि भूमिहीन परिवार को बेघर करने से पूर्व उन्हें जमीन मुहैया करा कर आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कराना होगा. यदि सरकार एवं अधिकारी इस पर पहल नहीं करते हैं तो माले कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. कहा गया कि ग्रामीणों की मांग को पार्टी के विधायक एवं सांसद द्वारा सदन में उठाया जायेगा. यदि अधिकारी जबरन घर तोड़ने का प्रयास करते हैं, तो हम सभी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. बताया गया कि प्रशासन द्वारा की जा रही है. इस कार्रवाई से अलखदेव पासवान, रविंद्र साव, संतोष साव, विवेक, चंद्रदीप राम, छोटू राम, शिव भजन राम, राजू रंजन कुमार आदि 60-70 घरों के परिजन बेघर हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel