10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्योग व कृषि के समन्वित विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी : मंत्री

औद्योगिक क्षेत्र में सीता एग्रो फूड प्रोडक्ट नामक आधुनिक राइस मिल का उद्घाटन किया

औरंगाबाद शहर. सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां औद्योगिक क्षेत्र में सीता एग्रो फूड प्रोडक्ट नामक आधुनिक राइस मिल का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि दो एकड़ भूमि पर स्थापित यह अत्याधुनिक राइस मिल आठ टन प्रतिघंटा की उत्पादन क्षमता के साथ करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की गयी है. यह इकाई न केवल औरंगाबाद जिले के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, बल्कि पैक्स एवं स्थानीय व्यापार मंडल के लिए भी सहायक होगी. किसानों को अब अपनी उपज का उचित मूल्य समय पर प्राप्त होगा और उन्हें बाहर के बाजारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा उद्योग एवं कृषि के समन्वित विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. सहकारिता विभाग द्वारा पैक्स का आधुनिकीकरण कर उन्हें बहुउद्देश्यीय सेवा केंद्रों में बदला जा रहा है, जिससे किसान, उपभोक्ता एवं व्यापारी तीनों को लाभ मिल रहा है. पैक्स अब केवल अनाज भंडारण या वितरण का केंद्र न रहकर प्रसंस्करण, विपणन, मूल्य संवर्धन और निर्यात जैसे कार्यों में भी भागीदार बन रहे हैं. ऐसे में सीता एग्रो फूड प्रोडक्ट जैसे उद्योग, पैक्स के साथ साझेदारी कर स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित उद्योग को प्रोत्साहन दे रहे हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार उद्योग नीति के तहत अनेक रियायतें एवं प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है. कृषि आधारित उद्योगों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है ताकि गांव-गांव में रोजगार के अवसर सृजित हों और किसान आत्मनिर्भर बनें. मौके पर प्रो सीता कुमारी, सहयोग समितियां मगध के संयुक्त निबंधक विद्याभूषण मिश्रा, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह, नीकेश कुमार, अनिल कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनिल सिंह, रंजीत चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel