नगर निकायों में बहुउद्देशीय उपयोग के लिए बनवाया जा रहा भवन
टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में, अब संवेदक का होगा चयनप्रतिनिधि, दाउदनगर दाउदनगर नगर पर्षद क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नगर पर्षद द्वारा तकनीकी बिड खोला जा चुका है. अब वित्तीय बिड खोला जाना है. टेंडर की आवश्यक प्रक्रिया पूरी होते ही संवेदक का चयन कर लिया जायेगा. उसके बाद निर्माण कार्य की शुरूआत हो सकती है. सूत्रों से पता चला कि पिछले दिनों नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के अपर सचिव ने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी से नगर निकायों में स्वीकृत सम्राट अशोक भवन निर्माण योजना संबंधी भौतिक/वित्तीय प्रगति प्रतिवेदन एवं योजना की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
पहले ही हो चुका है जगह का चयन
दाउदनगर-बारुण रोड पर पीएचसी व नगर पर्षद कार्यालय के बगल में एक खाली पड़े भू-खंड का इस्तेमाल अस्थायी रूप से ऑटो चालकों द्वारा ऑटो लगाने के लिए किया जाता है. इस परिसर में ही दाउदनगर से नासरीगंज की ओर आवागमन करने वाले ऑटो लगाये जाते है. इसी परिसर में डूडा द्वारा करीब डेढ़ दशक पहले बनवाया गया सार्वजनिक शौचालय भी है, जिसका इस्तेमाल आज तक नहीं हो पाया और यह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. कुछ जमीनें अतिक्रमित भी है. इसी जमीन का चयन सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए किया गया है.जमीन का चयन होने के बाद गया टेंडर में
सूत्रों से पता चला कि लगभग आठ-नौ साल पहले बिहार के 200 शहरों में सम्राट अशोक भवन निर्माण कराने की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गयी थी. उनमें नगर पर्षद दाउदनगर भी शामिल था. सरकार द्वारा इसके लिए एक करोड़ 35 लाख रुपये भी आवंटित किये गये थे, जो वर्ष 2018-19 में नगर विकास एवं आवास विभाग को वापस चली गयी थी. सूत्रों से पता चला कि उस समय जमीन की तलाश पूरी नहीं हो सकी थी. अब जाकर जब नगर पर्षद ने जमीन की तलाश पूरी की तो सम्राट अशोक भवन के निर्माण का रास्ता साफ हुआ. राशि आवंटित हुई और नगर पर्षद द्वारा इसे टेंडर में भेजा गया. सूत्रों से यह भी पता चला कि इस बीच ओबरा विधायक ऋषि कुमार द्वारा दाउदनगर शहर में सम्राट अशोक भवन के निर्माण का मामला विधानसभा में भी उठाया गया था. सरकार द्वारा दिये गये जवाब में कहा गया था कि स्थल का चयन हो गया है.कम शुल्क पर हो जायेगा उपलब्ध
सम्राट अशोक भवन का निर्माण मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी एवं वर्तमान नगर पर्षद बोर्ड की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन का निर्माण बहुउद्देशीय उपयोग के लिए कराया जा रहा है. इसमें सामुदायिक आयोजन, जनसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कराये जा सकते है. औरंगाबाद नगर पर्षद क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जा चुका है, जहां समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है.इसी तरह दाउदनगर शहर में भी सम्राट अशोक भवन का निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. यह एक प्रकार से नगर पर्षद के परिसदन के रूप में होगा. संसाधनों से युक्त उक्त भवन का लाभ शहर वासियों को मिलेगा. किसी कार्यक्रम के लिए लोगों को कम शुल्क में ही भवन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. सूत्रों से पता चला कि इस भवन में कई कमरों के अलावे बड़ा हॉल बनेगा. सम्राट अशोक भवन ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में बनाया जाना है. बैठक या सभा के लिए हॉल की व्यवस्था होगी. स्टेज के साथ कुर्सी, डेस्क आदि के साथ मीटिंग हॉल की भी व्यवस्था होगी. महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय, यूरिनल आदि का निर्माण होगा. बिजली,पानी आदि की व्यवस्था रहेगी.20 जून तक संवेदक को वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा
लगभग एक करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. टेंडर का तकनीकी बिड खोला जा चुका है. सोमवार को वित्तीय बिड खोला जायेगा. उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए संभावना है कि 20 जून तक संबंधित चयनित संवेदक को वर्क ऑर्डर दे दिया जाये.ऋषिकेश अवस्थी, इओ, नगर पर्षद B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है