13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम का फूंका पुतला

मुजफ्फरपुर में 11 साल की दलित बच्ची से दुष्कर्म और इलाज में लापरवाही के बाद उसकी मौत पर पूरे राज्य में बवाल मचा है

औरंगाबाद ग्रामीण. मुजफ्फरपुर में 11 साल की दलित बच्ची से दुष्कर्म और इलाज में लापरवाही के बाद उसकी मौत पर पूरे राज्य में बवाल मचा है. सोमवार को औरंगाबाद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इससे पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रमेश चौक पहुंचे. कार्यक्रम में दर्जनों महिलाएं शामिल थी. कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोला. मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गयी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठायी. प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गयी. महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गायत्री देवी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. सरकार बलात्कार, भ्रष्टाचार और लूट पर आंख मूंदे बैठी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और नारी सशक्तिकरण सिर्फ दिखावा है. बेटियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. घटना 26 मई की है. मुजफ्फरपुर में 11 साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. आरोपित ने बच्ची के गले, सीने और पेट पर चाकू से हमला किया. बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. शनिवार को उसे पटना के पीएमसीएच लाया गया.चार घंटे तक एंबुलेंस में पड़ी रही. इलाज नहीं मिला. बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की पहल पर भर्ती हुई, लेकिन रविवार को बच्ची की मौत हो गई. इस घटना ने सरकार की लापरवाही और मनमानी को दर्शाया है. कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सुशासन नहीं बल्कि कुशासन की सरकार चल रही है. महा जंगलराज है. नीतीश कुमार को अब बिहार छोड़ देना चाहिए. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ गया है. सरकार सो रही है. कांग्रेस नेता चुलबुल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करती है. जब बेटियां बचेंगी ही नहीं तो पढ़ेंगी कैसे. उन्होंने कहा कि मोदी जी का गुस्सा सिर्फ कमरे में दिखता है. डॉ अक्षय लाल पासवान ने कहा कि यह घटना पूरे बिहार को शर्मसार करने वाली है. प्रदर्शन में पंकज पासवान, अरविंद कुमार सिंह, संजय राम, नवीन शर्मा, सूर्य देव यादव, बबलू सिंह, देवंती देवी, उदय पासवान, निर्मला देवी, बेबी सिंह, संजू देवी, अंजू देवी, सरिता देवी, विद्या देवी, रविंद्र सिंह, सुरेश सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel