29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नल जल की स्थिति खराब, कई पंचायतों में नहीं मिल रहा पानी, जांच के आदेश

पंचायत समिति की बैठक में मुख्य रूप से नल जल योजना में बरती जा रही अनियमितता पर उठे सवाल

पंचायत समिति की बैठक में मुख्य रूप से नल जल योजना में बरती जा रही अनियमितता पर उठे सवाल बारुण. प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को बारुण ब्लॉक के सभाकक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल ने की व संचालन बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने किया. कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर की गयी. बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य रंजीत सिंह, बलजीत सिंह, चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कई मामले उठाये. मुख्य रूप से नल जल योजना में बरती जा रही अनियमितता पर सवाल उठाया गया. बारुण प्रखंड के भोपतपुर, पिपरा, धमनी व खैरा सहित पंचायत के कई वार्डों में नल जल की स्थिति खराब है. लोगों को सुविधा यानी कि पानी मिलना चाहिए जो नहीं मिल रहा है. भोपतपुर के कुछ वार्डों में तो नल जल लगने के बाद से पानी लोगों को मिला ही नहीं है. बस शोभा की वस्तु बनी हुई है. जिस पर बीडीओ ने सख्ती से संबंधित कर्मियों को इसकी जांच के आदेश दिए है और कार्रवाई की बातें कही है. भोपतपुर पंचायत के सिरिस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं होने व स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मी का मोबाइल नंबर सहित उसका कार्य का विवरण से संबंधित नोटिस बोर्ड लगाने की मांग की गयी. बिजली विभाग से जर्जर तार बदलने की मांग की गयी. वहीं, पंचायत समिति सदस्य बलजीत सिंह ने कहा कि तार अगर नहीं बदला जाता है, तो जिस तरह से पिछले चुनाव में केवल बूथ पर वोट का बहिष्कार लोगों ने किया था इस बार सात बूथों पर होगा. इसी क्रम में भ्रमणशील पशु चिकित्सक द्वारा भ्रमण न करने की बातें कही गयी. राशन से संबंधित भी सवाल उठाए गये.जिसे लेकर कहा गया कि अपात्र लोगों को किसी भी हाल में राशन कार्ड नहीं बनेगा व जिनका पहले से ही बना है सूचना मिली तो वैसे लोगों का नाम काटा जायेगा. सिंचाई विभाग से जगतपुर माइनर अंतर्गत टूटे नहर का निर्माण तथा नहर की सफाई की मांग की गयी. शिक्षा, मनरेगा, अंचल सहित अन्य विभागों से सदस्यों ने कई मांगे की व अपनी बातों को रखा. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता कुमारी, सहायक अभियंता नीरज प्रभाकर, राजस्व अधिकारी विवेक कुमार, प्रखंड समन्वयक कुमारी स्मिता, बीपीआरओ विकास कुमार, बीसीओ, जेइइ सहित अन्य कर्मी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel